in 5 जगहों पर जाएँ घूमने, भूल जाओगे शिमला, मनाली को

दोस्तों घूमने फिरने का शौक हर किसी को होता है। अगर आप कम खर्च में किसी अच्छी जगह की सैर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही 10 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने का खर्चा बेहद कम होगा और जगह बेहद खूबसूरत भी है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से।

in 5 जगहों पर जाएँ घूमने, भूल जाओगे शिमला, मनाली को

Top Hill Station

भारत की विभिन्न संस्कृति और रहन-सहन का अनुभव करना चाहते, तो आप निम्नलिखित पर्यटक स्थलों पर घूमने का प्लान कर सकते है।

गोवा

अगर आप अच्छी और सस्ती जगह पर घूमना चाहते हैं,तो गोवा आपके लिए अच्छा विकल्प है। यहां पहुंच कर आपको किराए पर मोटरसाइकिल मिल जाएगी और आप मोटरसाइकिल पर ही पूरा गोवा घूम सकते हैं। आपके आने जाने का भी खर्चा बचेगा और घूमने में भी आपको मजा आएगा।

गोकर्ण

कर्नाटक का छोटा सा शहर गोकर्ण आपके लिए शानदार जगह है, यहां पर आपको अद्भुत प्रकृति नजारे देखने को मिलेंगे। साथ ही यह जगह काफी सस्ती भी है। आप कम खर्चे पर अच्छा एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

ऋषिकेश

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश आपके लिए काफी अच्छी जगह है। यहां पर आपको मंदिर नदी झरने तो देखने को मिलेंगे।इसी के साथ-साथ पहाड़ और हरियाली आपके मन को मोह ले जाएगी।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग को हिमालय की रानी कहा जाता है। यह लगभग 2000 फुट से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है। यहां आपको शानदार हरियाली के साथ-साथ हरे भरे बाग मिलेंगे। यहां का माहौल काफी शांत है। इसलिए यहां पर बहुत लोग घूमना पसंद करते हैं।

सिक्किम

सचिन भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में से एक है। यहां का माहौल भी काफी शांत है। सिद्ध आपको आदर्श माहौल और सादा जीवन जीने वाले लोग मिलेंगे, जो आपको काफी अच्छा लगेगा।