International Yoga Day पर पक्षी और डॉग ने भी किया योग, देखें वायरल तस्वीर

धमतरी: अभी तक मनुष्य को ही योग करते हुए देखा गया है, लेकिन योग दिवस के मौके पर धमतरी में स्कूटर कैंप में जा रहा है और बजाज के साथ बजाज और डॉग ने भी योग किया। इसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। दरअसल, पूरा देश 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।

धमतरी के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सीआरपीएफ 188 वाहिनी बोरई में भी योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जहां बटालियन के जवानों ने योगाभ्यास किया। इसी बीच अचानक एक बाज पक्षी बोरई में योग करने पहुंचा और जवानों के साथ योगाभ्यास करने लगा। करीब एक घंटे तक योगाभ्यास के दौरान पक्षी बैठा रहा, जो युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा, साथ ही सीआरपीएफ कैंप के कुत्ते ने भी योग कर सबको चौंका दिया।