अर्जुन कपूर को छोड़ खान परिवार के पास वापस जाना चाहती हैं मलाईका अरोड़ा

मलाईका अरोड़ा बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री है जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया मे काफी नाम कमाया है और अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो पर राज किया है. मलाईका अरोड़ा के सलमान खान की फ़िल्म दबंग में एक आइटम सॉन्ग किया था जिसका नाम ” मुन्नी बदनाम हुई ” था. इस गाने में मलाईका अरोड़ा ने जो डांस किया था उसके सभी दीवाने हो गए थे. मलाईका के बारे में बताए तो इन्होंने अभी तक जीवन मे काफी नाम ,पैसा ,इज़्ज़त और शोहरत कमाई है जिसके चलते इन्हें सभी लोग अच्छी तरह जानते है. मलाईका के पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है लेकिन फिर भी उनके जीवन हमेशा कशमकश बनी हुई रहती है.

ऐसा इसलिए क्योंकि मलाईका अरोड़ा ने अपने पहले पति अरबाज़ खान को छोड़ दिया है और उससे अलग हो गई है इसी के चलते उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में बनी हई रहती है. मलाईका अरोड़ा अरबाज खान से अलग होने के बाद बॉलीवुड के नामी सितारे अर्जुन कपूर को डेट करने लग गई है और वर्तमान समय मे उन्ही के साथ रिश्ते में है. मलाईका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने एक-दूसरे से काफी प्यार करते है जिसके चलते वर्तमान समय मे दोनो एक-दूसरे को डेट कर रहे है. लेकिन हालही में मलाईका का एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे लगता है कि उन्हें पुराने पति अरबाज़ खान की याद आ रही है और उनके परिवार की याद आ रही है. आइए आपको बताते है कि मलाईका ने अपने पुराने परिवार को क्यों याद कर रही है.

अर्जुन कपूर से हो सकती है मलाईका अलग , अरबाज़ के परिवार की आने लगी है याद

अर्जुन कपूर में बॉलीवुड की दुनिया मे काफी बड़ा नाम कमाया है जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड की दुनिया मे सभी लोग जानते है. अर्जुन कपूर के निजी जीवन के बारे में बताए तो वर्तमान समय मे वह अपने से उम्र में काफी बड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे है जिसका नाम मलाईका अरोड़ा है. मलाईका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक-दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे है लेकिन हालही में मलाईका अरोड़ा ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके चलते वर्तमान समय मे सभी जगह उनके ही चर्चे है. मलाईका अरोड़ा ने कहा है कि ” उन्हें खान परिवार की काफी याद आ रही है और ऐसा लगता है कि फिर से उस घर मे चली जाऊ.” मलाईका के इस बयान से लगता है कि उन्हें अपने पहले पति के परिवार की याद आ रही है. आइए आपको मलाईका के इस बयान से पूर्ण रूप से रूबरू करवाते है.

मलाईका अरोड़ा को आती है खान परिवार की याद , यह है वजह

मलाईका अरोड़ा ने अपने हालही के एक बयान में बताया है की उन्हें उनके पुराने पति की याद आने लगी है. मलाईका ने इसके बारे में आगे बताते हुए कहा है कि जब वह खान परिवार की बहू बनकर उस घर मे गई थी तो सभी ने उन्हें बहुत प्यार दिया था. मलाईका ने बताया कि अरबाज़ खान के पिता सलीम खान उन्हें अपनी बेटी से बढ़कर मानते थे जिसके चलते वह हमेशा उन्हें ( मलाईका ) बेटी जितना प्रेम देते थे. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो खान परिवार ने मलाईका बहुत प्रेम दिया था.बजिसे वह वर्तमान समय अरबाज खान से अलग होने के बाद वर्तमान समय मे भी मलाईका को खान परिवार की काफी याद आ रही है.