Medical College में मगरमच्छ घुसने से उड़े लोगों के होशः नेशनल पार्क की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Medical College में मगरमच्छ घुसने से उड़े लोगों के होशः नेशनल पार्क की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पिछले हिस्से में बीती रात एक मगरमच्छ घुस गया। इसकी सूचना तत्काल नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी गई थी। रेस्क्यू टीम के सदस्य दाताराम और नरेंद्र मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान मगरमच्छ का रेस्क्यू देखने लोगों की भीड़ लगी रही।

बताया गया कि शुक्रवार की रात भी मगरमच्छ डिजिटल पार्क में घूमते हुए देखा गया था। जिसके बाद मगरमच्छ बारिश के भरे पानी में चला गया था। शनिवार की रात फिर एक बार मगरमच्छ मेडिकल परिसर में दिखाई दिया। जिसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

कपिल मिश्रा, शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा गया। मगरमच्छ को देख लोग भयभीत हो गए। मगरमच्छ की सूचना नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू नेशनल पार्क की टीम द्वारा किया गया।