मॉडल और एक्ट्रेस सहाना गुरुवार की रात को मृत पाई गईं। पुलिस को जानकारी मिली कि मलयालम एक्ट्रेस की मौत रहस्यमयी तरीके से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक सहाना घर के बाथरूम में मृत मिलीं।
पुलिस ने उनके पति सज्जाद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना के दिन 22 साल की सहाना का जन्मदिन था। बेटी की मौत से उनके माता-पिता सदमे में हैं। सहाना की मां ने हत्या की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं करेगी। उन्होंने बेटी के पति पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि उसने ही उसकी हत्या कर दी
मां का आरोप
सहाना की मां ने मातृभूमि न्यूज से कहा, ‘मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं करेगी। उसकी हत्या हुई है। वह अक्सर मुझसे शिकायत करती थी कि उसका पति उसे पीटता है और उसे ठीक से खाने के लिए भी नहीं देता। वह उसे प्रताड़ित करता था। उसकी हत्या हुई है। पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए और मेरी बेटी को इंसाफ देना चाहिए।‘
पैसों को लेकर अनबन
मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सज्जाद पहले कतर में काम करता था लेकिन वह यहां बेरोजगार है। हाल ही में शहाना ने एक फिल्म में काम किया। कहा जाता है कि सहाना को फिल्म में एक्टिंग के लिए मिले पैसों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था।‘
मकान मालिक ने क्या कहा
उनके घर के मकान मालिक ने बताया कि ‘मैंने मदद के लिए सज्जाद की आवाज सुनी और मैं घर की ओर दौड़ा। घर में प्रवेश करते ही मैंने उसकी पत्नी को उसकी गोद में लेटा हुआ देखा। जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने कहा कि वह जवाब नहीं दे रही थी। मैंने उसे अस्पताल जाने के लिए कहा। फिर हमने पुलिस को फोन किया और वो पांच मिनट में पहुंच गए।‘
शिकायत कराना चाहती थी सहाना
सहाना कोजिकोड में रहती थी। सहाना और सज्जाद की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। कुछ वक्त पहले शहाना ने घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज कराना चहाती थी लेकिन सज्जाद के दोस्तों के मनाने पर उसने शिकायत नहीं दर्ज कराई।
- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….