Home Google News Chhattisgarh Jobs Trending Topics Today Raipur Web Stories

मोस्ट वांटेड अपराधी छत्तीसगढ़ के रायपुर में छुपकर कर रहा था मजदूरी, आपराधिक इतिहास है गहरा, इस तरह हुआ गिरफ्तार

Raipur: समस्तीपुर जिले के ताजपुर और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में सोना लूट कांड का मोस्ट वांटेड जिले का टॉप टेन अपराधी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बनवारा गांव का रहने वाला ऋषि राय को जिला पुलिस की एक विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि ऋषि राय रायपुर में पुलिस को चकमा देने के लिए मजदूरी का काम कर रहा था।

छत्तीसगढ़ से समस्तीपुर पहुंचने के बाद मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी विनय तिवारी ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाकर उस पर काम कर रही है इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिली कि जिले के ताजपुर और मुसरीघरारी थाना क्षेत्रों में हो रही लूट की कई घटनाओं का मोस्ट वांटेड ऋषि राय छत्तीसगढ़ के रायपुर में छिपा हुआ है। जिसके बाद समस्तीपुर टीम को रायपुर भेजा गया। बताया गया है कि पिछले 5 दिनों की मेहनत के बाद रायपुर में ऋषि राय को लोकेट किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। ऋषि की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें मुसरीघरारी के अलावा ताजपुर और जिले मुख्यालय की विशेष पुलिस टीम को लगाया गया था।

कई लूट कांडों के खुलासे की उम्मीद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से गहन पूछताछ की गई है। जिससे पुलिस को टॉप 10 कई अपराधियों के बारे में सुराग मिला है ।जल्द ही अब उन अपराधियों को भी दबोच लिया जाएगा। इसके साथ ही सोना लूट कांड के अलावा बैंक लूट एवं अन्य लूट की घटनाओं में शामिल कई अपराधियों के बारे में भी इनपुट मिला है ।उन सब अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

ऋषि राय पर दर्ज मामले

01. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-165 / 22, दिनांक- 26.09.2022 धारा-399/ 402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट:- ग्राम रूपौली के पास हथियार के बल पर अपने दोस्तों के साथ लूट की घटना करने के लिये जमा थे। इसी बीच पुलिस आ गयी और हमारे दो साथी राहुल ग्राम रूपौली, राहुल ग्राम बरबट्टा को हथियार के साथ पकड़ लिया गया। ऋषि राय एवं इसका भाई राजू राय ये सब भाग गये।

02. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-03 / 23. दिनांक 04.01.2023 धारा-395इनके द्वारा अपने दोस्तों को लूट की घटना को अंजाम देने के लिये हथियार एवं गाड़ी मुहैया कराया गया था।

03. ताजपुर थाना कांड सं0-234 / 22, दिनांक- 15.05.2022 धारा-394/307 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट:- ताजपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हरपुर भिंडी में एक छोटे-मोटे सोने व्यवसायी को घर जाने के क्रम में रास्तें में रोककर गोलीमारकर उनके पास से मोटरसाईकिल और गहने जेवरात छिन लिया गया था।

अपराधिक इतिहास

01 मुसरीघरारी थाना कांड सं0-08/18 दिनांक-12.01.2018 धारा-363 /3060)/120 (बी०)

02. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-13 / 18, दिनांक – 25.01.2018 धारा-147/149 /341/323/324 / 379 / 506 / 34

03. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-18/18 दिनांक 06.02.2018 धारा-379

04. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-09/20 दिनांक- 17.01.2020, धारा 147/148/149/323/341 / 353/504/506

05. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-10/20 दिनांक- 17.01.2020 धारा-341 / 323/324/307/504/ 34 एवं आर्म्स एक्ट

06. मुसरीघरारी थाना कांड सं0- 165 / 22, दिनांक- 26.09.2022 धारा-399/402 भा० द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट

07. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-166 / 22, दिनांक- 26.09.2022 धारा-341 / 342/ 387/379/504/506 / 386 / 34

08. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-03 / 23, दिनांक 04.01.2023, धारा-395

09. ताजपुर थाना कांड सं0-234 / 22, दिनांक- 15.05.2022 धारा-394/307 एवं 27 आर्म्स एक्ट

Join WhatsAppJoin Telegram