दिल्ली : अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्य समिति एवं महा समिति की बैठक दिल्ली के बलवंत राय मेहता पंचायत भवन में रखी गई है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद त्रिस्तरीय पंचायती राज की स्थापना 1958 में बलवंत राय मेहता भूतपूर्व द्वितीय मुख्यमंत्री गुजरात भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री आदि महान नेताओं के द्वारा इस संस्था की स्थापना की गई।
देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज का कानून स्थापित करने इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बलवंत राय मेहता के द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए गए सुझाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद का मुख्य उद्देश्य त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को 73 वें संविधान संशोधन के द्वारा ग्यारहवीं अनुसूची में प्रदत 29 कार्यो को पूरा करना है। सर्वमान्य समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर सरकारों को सुझाव देकर पंचायतों को सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त करना है।
पंचायती राज से संबंधित प्रशासनिक आर्थिक एवं जीवन की समस्याओं का अध्ययन तथा शोध का इंतजाम करना आदि उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद की स्थापना की गई। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के वर्तमान अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सुबोध कांत सहाय के निर्देशानुसार दिनांक 19.2.2023 से 20.2.2023 तक 2 दिन का कार्यसमिति में महा समिति की बैठक पंचायत परिषद के भवन पर रखा गया है। जिसमें संपूर्ण भारत से लोग आए हैं।
भारतीय पंचायत परिषद छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी, प्रदेश महामंत्री राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष सक्ती, जनपद अध्यक्ष बिलाईगढ़, कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। अखिल भारतीय पंचायत परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार से मिलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे पंचायती राज के विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया जिसे सुनकर सुबोध कांत सहाय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की तारीफ की।
- IDBI Bank Bharti: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- SBI Clerk Bharti: एसबीआई क्लर्क के 8425 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG Weather Alert: इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी…
- ग्राम कोकड़ी मे आयोजित होगी अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता….
- छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आयेंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत….