16 जुलाई 1984 को हॉन्गकॉन्ग के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी मुस्लिम थे और मां सुजैन ब्रिटिश।

16 जुलाई 1984 को हॉन्गकॉन्ग के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी मुस्लिम थे और मां सुजैन ब्रिटिश। कैटरीना के माता-पिता का बचपन में ही तलाक हो गया था और उनके आधा दर्जन भाई बहनों को कैटरीना के मां ने ही पाल-पोस कर बड़ा किया। कैटरीना की ज्यादातर शुरुआती पढ़ाई घर पर ट्यूशन के जरिए ही हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके परिवार को ज्यादातर एक शहर से दूसरे शहर आना जाना पड़ता था। कैटरीना ने कई अन्य अभिनेत्रियों की तरह खुद को निखारने की कोशिश नहीं की, वह बचपन से ही बेहद गुड लुकिंग थीं। शायद यही वजह थी कि महज 14 साल की उम्र में कैटरीना ने अपना पहला ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने निकल पड़ीं।

कैटरीना को फिल्म जगत में लाने के का क्रेडिट जाता है लंदन के कैजाद गस्टड को। कैजाद उस वक्त जैकी श्रॉफ की पत्नी के लिए बूम नाम की एक फिल्म बना रहे थे जिसमें उन्होंने कैटरीना को रोल दिया। सन 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म बुरी तरह पिटी और इसके बाद कैटरीना के करियर पर भी प्रश्नचिह्न लग गया। कैटरीना को ज्यादातर निर्देशक काम देने से इसलिए भी बचते थे क्योंकि उनकी हिंदी बहुत बुरी थी। भारतीय सिनेमा में कैटरीना को पहली फिल्म ‘मल्लिस्वरी’ (तेलुगु) मिली जिसके लिए उन्हें भारी भरकम रकम अदा की गई। यह रकम उस वक्त तक किसी भी साउथ इंडियन अभिनेत्री को दी जाने वाली फीस के मुकाबले कहीं ज्यादा थी। कैटरीना ने इंडस्ट्री की डिमांड को समझते हुए तब तक अपनी हिंदी पर काम करना शुरू कर दिया था।

इसी सब के बीच कैटरीना की मुलाकात हुई बॉलीवुड के ‘गॉडफादर’ सलमान खान से। सलमान की मदद से कैटरीना को उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ मिली। इसके बाद राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में भी उन्हें एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। 2005 में रिलीज हुई कैटरीना की इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और फिर क्या था,, बॉलीवुड में कैटरीना के करियर की गाड़ी चल पड़ी।

- RAIPUR: बाल संप्रेक्षण गृह का वीडियो हुआ वायरल, हत्या के मामले मे बंद किशोर अंदर कर रहे हैं मौज के साथ नशा
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..