मनोरंजन जगत की मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत की जबसे शादी के जोड़े में तस्वीर वायरल हुई है, तभी से प्रशंसक उनके हस्बैंड का चेहरा देखने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
अब टेलीविज़न के लोकप्रिय कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ में राखी ने पूरे देश को अपने हस्बैंड से मिलवाया। राखी सावंत के हस्बैंड रितेश का चेहरा इस शो में सभी ने पहली बार देखा। राखी तथा रितेश दोनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी शो में आए।
वही इससे पहले राखी ने बताया था कि उनके हस्बैंड रितेश यूके में रहते हैं तथा वह बिजनेसमैन हैं। जबसे रितेश चर्चाओं में आए हैं, इनकी पहली बीवी भी सामने आ गई हैं। बताया जा रहा है कि रितेश ने सभी से झूठ बोला है। राखी के प्रशंसक हैरान और सरप्राइज्ड हैं। राखी से पहले रितेश की पहली बीवी एवं उनसे एक बच्चा भी है। हालांकि, इनकी पहली बीवी की आयडेंटीटी अभी तक रिवील नहीं की गई है, मगर उनका कहना है कि रितेश से उनका तलाक नहीं हुआ है। इसके साथ ही इन्होंने रितेश पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए कई प्रश्न खड़े किए हैं।

वही अब रितेश की बीवी सामने आई हैं। इनका नाम स्निग्धा प्रिया हैं। स्निग्धा ने रितेश संग खुलकर शादी पर चर्चा की है। स्निग्धा ने कहा, “मुझे अभी तक भरोसा नहीं हो पा रहा है कि आखिर रितेश ने सेलिब्रिटी राखी संग शादी कैसे कर ली। मेरे अनुसार, यह झूठ है। इसके साथ ही यह स्वयं को जो एनआरआई बताते हैं, वह बात भी एकदम झूठ है। बिग बॉस 15 में रितेश स्वयं को राखी का हस्बैंड कैसे बता सकते हैं? वह अभी-भी मेरे साथ शादीशुदा हैं। यह कानून के खिलाफ है।”
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू