अग्निपथ स्कीम मे अब ये कैंडिडेट भी कर सकेंगे आवेदन,जानिए सरकार का नया नियम

Advertisement

मोदी सरकार की बहुचर्चित स्कीम अग्निपथ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने अग्नीपथ योजना ( Agneepath Recruitment Scheme ) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है.

इस योजना में अब उन लोगों को भी आवेदन की छूट दे गई है, जिनकों पहले इससे वंचित रखा गया था. केन्द्र सरकार ने घोषणा की है कि अग्नीपथ योजना में अब आईटीआई-पॉलिटेक्निक ( ITI-Polytechnic) पास आउट भी आवेदन कर सकेंगे.

Agnipath Scheme में अब ये लोग भी कर सकेंगे आवेदन

दरअसल, केन्द्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए योग्यता मानदंडों को बढ़ा दिया है. नए ऐलान के अनुसार अब इस योजना में प्री स्किल्ड युवा भी हिस्सा ले सकेंगे. खास बात यह है कि अग्निपथ योजना में अब आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास आउट भी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि इस तरह के आवेदन केवल टेक्निकल ब्रांच में ही होंगे. सरकार की इस पहल से उन प्री स्किल्ड युवाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा जो अपने आप को पहले वंचित मानकर चल रहे थे. इसका लाभ यह होगा कि योजना में अब ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभाग कर सकेंगे.

Updated: February 21, 2023 — 5:44 pm