अब राशन लेने उड़नखटोला पर जायेंगे ग्रामीण,CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान,16 km पहाड़ चढ़कर राशन लाते थे ग्रामीण

अपने भेंट मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को सरगुजा संभाग के प्रतापपुर में आम जनता के बीच चौपाल लगाई और अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी मुस्तैदी से काम करें और जनता के प्रति जवाबदार बनें। काम में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सीएम ने जहां कई विभागों के कामकाज पर समीक्षा की ,तो वही जनता को कई सौगाते दीं।

कुदरगढ़ के ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेहद ही संवदेहनशीलता भरा निर्णय लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए पहाड़ों में बसे एक गांव को जमीनी बस्ती से जोड़ने के लिए उड़नखटोला यानी रोपवे लगवाने की घोषणा कर दी। भेंट मुलाकात के दौरान सीएम को गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने बताया कि उनके गांव गड़ईपारा के 25 परिवार को 16 किमी पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ जाना पड़ता हैं। इस यात्रा के दौरान उन्हें 2:30 घंटे का समय लगता है और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किमी पड़ता है। वहीं जहां नदी नाला खराब रास्तों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण ने सीएम से मांग कि कि सरकार उनके गांव को नज़दीकी पंचायत घुडई से जोड़े,ताकि उन्हें राशन लाने में आसानी हो सके। जिसपर सीएम भूपेश नेतत्काल गांव के नजदीक की राशन दुकान में उन सभी हितग्राहियों के नाम जोड़ने के निर्देश दिए हैं और कुदरगढ़ में रोपवे लगवाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा ‘कुदरगढ़’ में की गई घोषणाएं – #BestCMBhupesh #BhetMulakat#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/3YwEBG4GjM

नरवा विकास योजना पर ली जानकारी

प्रतापपुर में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियो से कहा कि हेलीकाप्टर से आते वक़्त उन्होंने देखा एक नाला सूख गया है, इसलिए नरवा योजना के तहत नालों का ट्रीटमेंट तेजी से करें।उन्होंने कहा कि प्रतापपुर में सरकारी बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग रहना चाहिए। रायपुर शहर के बाद सूरजपुर पहला जिला है, जहां 800 फ़ीट में पानी नहीं। वाटर रिचार्जिंग में ध्यान दें, बिना झिझक के बेहतर काम करें।

मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने शासकीय भवनों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा भविष्य के लिए पानी बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है इसलिए आम जनता को वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरुक करें।#Bhetmulakat#BhupeshTuharDwar #BestCMBhupeshpic.twitter.com/qymEfRt9Cg

अफसरों को सिखाया गुड गवर्नेंस का तरीका

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वन भूमि में जिन लोगों का 13 दिसंबर 2005 के पहले से कब्जा है ,उनको वनाधिकार लेंड पट्टा मिलना चाहिए । भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग की शिकायतें मिली, उनका निराकरण करें। पटवारी की शिकायते अधिक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवर्ती चराई के लिए पहाड़ी बस्ती से दूर गौठान बनाये गए हैं , इस पर अफसर ध्यान दें। गांवों के करीब गौठान बनाए। गौठान योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सीएम भूपेश ने अफसरों से यह भी कहा कि लोगों से उनकी भाषा में बात करिए उनको अच्छा लगेगा। गुड गवर्नेंस का यही तरीका है।

नक्सली संविधान पर करें विश्वास ,तो बातचीत संभव

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सली भारत के संविधान पर विश्वास व्यक्त करें, फिर उनसे किसी भी मंच पर बात की जा सकती हैै। मुख्यमंत्री प्रतापपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं में आदिवासियों का दिल जीता है। अब वहां सड़के बनाने और कैम्प खोलने की मांग लोग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार की नीति से अब नक्सली एक छोटे से क्षेत्र में सिमट के रह गए हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में बेटे तीन दिनों में सरगुजा संभाग की तीन विधानसभा क्षेत्रों सीतापुर, रामानुजगंज, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के 9 ग्रामों के भ्रमण की जानकारी दी। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतापपुर में एग्रीकल्चर कॉलेज और अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़िया सड़कों का निर्माण होगा।