Facebook Instagram Blue Tick Charge: ट्विटर ब्लू के बाद और Meta भी ‘ब्लू टिक’ के लिए पैसे वसूलेगी. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी अब इंस्टाग्राम और फेसबुक ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज करेगी. Meta ने यूजर प्रोफाइल पर ब्लू बैज (Blue Badge) सब्सक्रिप्शन की शुरुआत करने की घोषणा की है. Meta प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. हालांकि फिलहाल इस प्लान को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए ही शुरू किया जाएगा. लेकिन जल्द ही बाकी देशों में भी यह शुरू होगा.
मेटा (Meta) प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा, ‘इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं, जो एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है. यह एक सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको अपना अकाउंट सत्यापित करने देगी.’ सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर को वेब आधारित सत्यापन के लिए 11.99 डॉलर (992.36 रुपये) प्रति महीने या iOS पर इस सेवा के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपये) प्रति महीने चुकाने होंगे.
मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि यह नया फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाओं में प्रमाणिकता सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है. वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन सर्विस इस हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….