छत्तीसगढ़ धनगर गडरिया समाज के त्रिवर्षीय महासभा का आयोजन

रायपुर-छत्तीसगढ़ गडरिया ढेंगर समाज का प्रदेश स्तरीय विशाल महासभा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को ग्राम- पटेवा घुमका पटेवा, जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं राजनांदगांव जिला प्रभारी मंत्री माननीय अमरजीत भगत जी एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गडरिया ढेंगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रपाल धनगर जी , विशिष्ट अतिथि राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे जी, समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिकजनों की गरिमामय उपस्थिति में यह विशाल महासभा का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस भव्य आयोजन की जानकारी छत्तीसगढ़ गडरिया ढेंगर समाज युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार धनगर ने दी.