POLICE CONSTABLE EXAM 2022: पुलिस परीक्षा के लिए नई गाइड लाइन जारी, ऐसे करे चेक

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर जारी परीक्षा प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है।

Rajhasthan: कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जाएगा। परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि उनके हाथ में स्याही, रंग या मेहंदी न लगी हो, ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों की सही पहचान न होने पर उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी बायोमेट्रिक थंब के जरिए की जाएगी।

सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना होगा।
-परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा।
-एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त पहचना पत्र और दो पासपोर्ट साइज के फोटो लें जानें होंगे।
– परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2.एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3.इसके बाद ‘गेट एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें।
4.आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
5.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
6.अब चेक करें और डाउनलोड करें।