पूजा हेगड़े को लगा बड़ा झटका मूवी साइन के बाद भी महेश बाबू की फिल्म से बाहर, जानें वजह

पूजा हेगड़े को लगा बड़ा झटका मूवी साइन के बाद भी महेश बाबू की फिल्म से बाहर, जानें वजह

विकिपीडिया के मुताबिक Guntur Kaaram महेश बाबू स्टारर मूवी जिसके डायरेक्टर और लेखक त्रिविक्रम श्रीनिवास है। अगस्त 2021 को मॉडल और फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े को गुंटूर कारम मूवी के लिए साइन करवा लिया गया था, लेकिन अब विकिपीडिया के नई अपडेट आधार पर Guntur Kaaram महेश बाबू SSMB28 मूवी में फीमेल लीड रोल का काम पूजा हेगड़े को हटाकर श्रीलीला को कास्ट किया गया है।

श्रीलीला एक्ट्रेस को आंखरी बार Mass Maharaja Ravi Teja की मूवी में धमाका पर देखा गया था।