Home Google News Chhattisgarh Jobs Trending Topics Today Raipur Web Stories

Holi से पहले DA मे बढ़ोतरी की तैयारी, इस भत्ते मे 4% का होगा इजाफा

7th pay commission pay matrix : लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार जल्द ही बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि सरकार होली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि 1 मार्च को मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इंडस्ट्री वर्कर्स की महंगाई को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया जा सकता है।

7th pay commission pay matrix आपको बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए की जाती है। जितनी ज्यादा महंगाई, उतना ही डीए बढ़ता है। यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) होती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4।23% बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38% है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42% हो जाएगा।

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है, तो 38% डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपए का महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4% बढ़ सकता है। 18,000 रुपए बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपए बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा।

Read More: कैदी को कोर्ट लेकर आए पुलिसकर्मी मिले नशे में धुत, चल भी नहीं पा रहे थे ठीक से, कहा- थोड़ी सी जो पी ली है…

जानिए सैलरी में बढ़ोतरी का गणित

  • मान लीजिए, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए महीना है।
  • मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840
  • मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080
  • डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560

डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720

Join WhatsAppJoin Telegram