Engineer की नौकरी छोड़ शुरू किया ये बिजनेस, अब कमा रहे 4 Lakh रुपये हर महीने

रवि कुशवाहा/विदिशा: देश के ज्यादातर युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तलाश शुरू कर देते हैं। वे नौकरी को ही अपना करियर मानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे युवा भी हैं, जो अपना व्यवसाय शुरू कर बेहतर भविष्य की ओर बढ़ जाते हैं। ऐसे ही एक युवा हैं विदिशा के सौरभ सोलंकी, जिन्होंने इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपना खुद का स्टार्टअप डाला और आज लाखों रुपये कमा रहे हैं।

इंजीनियर सौरभ सोलंकी ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद उनकी नौकरी लगी, लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा फिर उनको आइडिया आया कि उन्हें अपना ही कोई बिजनेस करना चाहिए। उन्होंने विदिशा में रहकर 6 महीने यह देखा कि विदिशा में किस चीज की कमी है, क्या है, क्या नहीं है, इसके बाद उन्हें लगा कि विदिशा में मैन्युफैक्चरिंग नहीं है, फिर उन्होंने देखा मैन्युफैक्चरिंग में क्या नहीं है।विदिशा में साफपानी के लिए कोई मिनरल वाटर प्लांट नहीं है फिर उन्होंने विदिशा में मिनरल वाटर पैकेजिंग की फैक्ट्री डाली और उसी में आगे बढ़ते गए।

250 किलोमीटर का एरिया करते हैं कवर

सौरभ ने बताया कि विदिशा में कोई भी मिनरल वाटर प्लांट ना होने के कारण पहले यहां बाहर से पानी की सप्लाई होती थी, जब उन्होंने फैक्ट्री डाली इसके बाद उनके यहां का पानी विदिशा, सिरोंज, लटेरी, सागर, रायसेन, नटेरन, शमशाबाद, गैरतगंज, बैरासिया समेत अन्य क्षेत्र में भी उनके यहां से पानी सप्लाई होता है। विदिशा ही नहीं आसपास के 250 किलोमीटर का एरिया वह कवर करते हैं।

3 से 4 लाख रुपये महीने का कमाते हैं

सौरभ बताते हैं कि जब उन्होंने फैक्ट्री डाली थी तब उनकी इतनी कमाई नहीं हो पाती थी और खर्चा भी बहुत होता था लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने मार्केट में मिनरल वाटर सप्लाई करना शुरू किया और अब वह दूर-दूर तक इसे भेजते हैं। उनकी मंथली कमाई भी बढ़ गई है अब महीने में 3 लाख से 4 लाख रुपये कमा लेते हैं।