रायपुर-शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में आज से TALLY पर एक वैल्यू एडेड कोर्स प्रारंभ किया गया यह course CAPS इंफोटेक की सहायता से महाविद्यालय के IQAC द्वारा प्रारंभ किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अमिताभ बैनर्जी के मार्गदर्शन में और CAPS इंफोटेक के director चेतन गुप्ता के सहयोग से ही यह course कराया जा रहा है इस course में लगभग 350 बच्चों ne registration करवाया है।

इस course के समन्वयक डॉक्टर बी डी थदलानी ने बताया कि TALLY की training बहुत ही आवश्यक है आज के इस टेक्निकल युग में एम्पलॉयमेंट के लिए यह सीखना नितांत आवश्यक है commerce की छात्राओं को इससे विशेष लाभ मिलेगा।
इस कोर्स के ऑर्गेनाइजेशन कमिटी में वरिष्ठ श्रीमती उषा अग्रवाल, डॉक्टर सिरिल डेनीयल और मिसेज़ हर्षा कोशले है technical expert के रूप में मनोज कुमार साहू भी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं
IQAC की समन्वयक डॉक्टर कविता शर्मा ने बताया कि यह course बिलकुल free of cost है इसमें बच्चों को certificate प्रदान किया जाएगा और tally prime और business अपॉर्च्युनिटीज, GST, business accounting, mobile app access और career counselling भी की जाएगी.

छात्राओं ने इस course के लिए काफ़ी हर्ष और उत्साह ज़ाहिर किया। उनका कहना है कि अभी परीक्षाओं के बाद इस ख़ाली समय का सबसे अच्छा सदुपयोग इस course से करवाया जा रहा है।
- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….