रायपुर-राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में एक शादी के रिशेप्शन में दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को चाकू मारा और खुद भी ख़ुदकुशी कर ली। मामलें में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन की कमरे में लाश मिली है। पुलिस ने मामलें में जांच शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक नए जोड़े का 19 फरवरी को भी निकाह हुआ था जिसके बाद आज रिशेप्शन के लिए दोनों कमरे में तैयार होने गए थे जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दूल्हा असलम ने अपनी बेगम कहकशा बानो पर चाकू से ताबड़तोड़ वर किया और खुद भी उसी चाकू से ख़ुदकुशी कर ली। दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामलें में जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, संतोषी नगर नई बस्ती निवासी मृतक असलम पिता बशीर अहमद की 19 फरवरी को राजातालाब की रहने वाली युवती कहकशा बनो के साथ शादी हुई थी। आज शाम दोनों का रिशेप्शन भी था। रिशेप्शन की तैयारी में दोनों परिवारों के सदस्य थे। इस बीच दोनों ने तैयार होने के लिए कमरे में गए और अंदर में दोनों के बीच लड़ाई होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने पहले दुल्हन को चाकू मारा फिर खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया।
इधर घटना कि जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो अफरातफरी मच गई। परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर दोनों की मौत हो गई। फिलहाल दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
- CG ब्रेकिंग: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षक की घर घुसकर हत्या, पड़ोसियों ने की पिटाई इलाज के दौरान हुई मौत….
- Indian Cricketer Retirement: धोनी के रिटायरमेंट नहीं लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘हम इससे…
- What is today special Day: जानिए आज कौन सा राष्ट्रीय दिवस है और आज 31 मई को ही क्यों मनाया जाता है
- केवल 75 रुपये में मिल रहा है Jio Sim Recharge Plan अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और एसएमएस, जानिए Day Validity
- CG स्वास्थ्य विभाग जॉब: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इतने पदों पर निकली सीधी भर्ती, इस लिंक पर जल्द करें आवेदन