41.1 C
Raipur
May 31, 2023, 3:59 pm
- Advertisement -

RAIPUR ब्रेकिंग: टिकरापारा में ठेकेदार की रॉड मारकर मजदूर ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर-राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में हरिभूमि प्रेस के पास एक ठेकेदार की सर पर रॉड मरकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामलें में पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम रमेश मुर्मी उर्फ बालाजी है जिसे उसी के साथ काम करने वाले मजदूर रोमन लाला कन्नोजे पैसों की लेन-देन के चलते ही हत्या की वजह सामने आई है। मामलें में थाना प्रभारी ने मृतक रमेश मुर्मी उर्फ बालाजी 37 साल, लातुर महाराष्ट्र का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि हत्या के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पैसों के लेन-देन को लेकर की हत्या की गई है।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: