41.1 C
Raipur
May 31, 2023, 4:59 pm
- Advertisement -

Raipur Crime : फिल्म दृश्यम जैसे हत्याकांड को दिया अंजाम, कैब ड्राइवर की हत्या कर लाश को घर के आँगन मे गाड़ा,फिर हुआ ये

राजधानी रायपुर में फिल्म दृश्यम जैसे हत्याकांड की वारदात सामने आई है। हत्यारों ने युवक की हत्या करके उसकी लाश को घर के आंगन में गाड़ दिया। और मृतक के मोबाइल को किसी दूसरी लोकेशन पर जाकर फेंका दिया। पूरे मामले में पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये घटना 14-15 अप्रैल की बताई जा रही है।

जिस युवक हत्या की गई है, वो पेशे से कैब ड्राइवर था। ये कांड अभनपुर में 11 दिन पहले हुआ था। और खोला गांव से शव बरामद किया गया है। हत्यारों ने गाड़ी लूटकर बेचने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

मृतक के कुछ दिन से लापता होने के बाद घर वालों ने पुलिस से शिकायत की। छानबीन में पुलिस को अभनपुर के युवकों से सख्ती स रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके में सुनील वर्मा (47) रहता था। पेशे से टैक्सी चलाने का काम करता था। इसकी कार को अक्सर अभनपुर के रहने वाले राकेश कुर्रे (31) तपन बांधे (28) बुक किया करते थे।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: