24.1 C
Raipur
September 22, 2023, 10:40 pm
- Advertisement -

RAIPUR: हिंद स्पोर्टिंग मैदान के पास मिला नवजात बच्ची का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

रायपुर-राजधानी के हिंद स्पोर्टिंग मैदान के पास नवजात बच्ची का शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के अस्पतालों से बच्ची के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. आसपास के स्थानीय रहवासियों से भी पूछताछ की जा रही है.

आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि नवजात बच्ची का शव मिला है. आसपास के जितने भी अस्पताल हैं. उनमें बच्ची के संबंध में डिटेल निकलवाई जा रही है. दो तीन दिनों में कितने बच्चे हुए हैं. बच्ची के मां बाप कौन हैं, कहां के हैं, कौन यहां छोड़कर गया है. पुलिस छानबीन में लगी हुई है. आसपास के जितने भी स्थानीय घर हैं, सभी से पूछताछ की जा रही है.

- Advertisement -

Latest Articles