राजधानी रायपुर के अग्रसेन चौक और रामसागरपारा के बीच गुरुदेव सेल्स कॉर्पोरेशन में आधी रात करीब 12.30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग ड्रायफ्रूट्स , नमकीन, मिठाई एवं कंफेक्शनरी की थोक की दुकान में लगी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक गौतम चंद जैन जो डी.डी.नगर में रहते है उनको रवि सिंघानिया एवं दुकान के आसपास के लोगों ने करीब एक बजे रात को फोन कर बताया कि उनकी दुकान में आग लग गयी है। इधर पुलिस पेट्रोलिंग ने आग लगने की सूचना पर बिजली विभाग एवं फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दुकान के संचालक, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन कर्मी और विद्युतकर्मी सभी एक साथ मौके पर तुरंत पहुंचे। रविवार सुबह करीब आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका तब तक दुकान का फर्नीचर, स्टॉक कंप्यूटर आदि सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इधर हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल आजाद चौक पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

By Shivani