रायपुर-हेल्पज इंडिया द्वारा गत 44 वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु 26 राज्यों में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य के साथ वर्ष 2006 से छत्तीसगढ़ में भी वरिष्ठ नागरिकों की सहायता एवं बेहतर जीवन ज्ञापन हेतु अनेक सेवा कार्यों का संचालन किया जा रहा है इसमें मोबाइल हेल्थ यूनिट, लाइवलीहुड, सेव, हेल्पलाइन जैसी सेवा कार्य शामिल है। इन सेवा कार्यों में आज हेल्पज इंडिया द्वारा एक नए अध्याय को जोड़ा गया है जिसके तहत एम्स रायपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स रायपुर के निदेशक श्री डॉ नितिन एम नागरकर जी थे। इस डेस्क के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल परिसर के अंदर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें एम्स अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक की सभी सेवाएं सम्मिलित है। इस हेल्पडेस्क का संचालन हेल्पेज इंडिया एवं एम्स की मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट के साथ मिलकर करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री डॉ नितिन एम नागरकर जी एम्स रायपुर निर्देशक, आलोक चंद्र अग्रवाल डीन एम्स, डॉ. दिवाकर साहू एवं डॉ रमेश चंद्राकर जी उप चिकित्सा अधीक्षक, श्री सौरभ दसमान मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट ऑफिसर, वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्य एवं हेल्पज इंडिया से किंगशुक साहा मैनेजर, अमित भौमिक हेल्पलाइन काउंसलर, संजू साहू, प्राची देवांगन, अंजलि देवांगन वॉलिंटियर एवं अन्य अस्पताल स्टाफ मौजूद थे।
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..
- CG: जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी, CM बघेल इस जगह फहराएंगे झंडा…