रायपुर-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में होंडा शो रूम के सामने एक खंडहर हो चुके मकान में मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कंकाल साड़ी में लिपटा पाया गया है, जिसके कारण शव किसी महिला का होने की आशंका जताई जा रही है।
इसके अलावा कंकाल के आसपास ऐसी कोई अन्य सामग्री नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। बहरहाल पुलिस ने इसका पता लगाने कंकाल को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
किसने पहले देखा कंकाल
तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेद्र टंडन ने बताया कि जिस जगह पर कंकाल मिला, वह एक खंडहर हो चुका मकान है। इस मकान के मालिक का नाम डॉ. धरिंदर सिंह विरदी बताया जा रहा है। यह मकान पिछले कई सालों से खाली पड़ा हुआ था, जिसके कारण यह खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस मकान के सामने कुछ लोग रोड किनारे ठेला-गुमटी आदि दुकानें लगाते है। इनमें से ही एक दुकानदार ने खंडहर में कंकाल पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कंकाल बरामद कर उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कंकाल साड़ी में लिपटा हुआ पाया गया, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कंकाल किसी महिला का है। हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल टेस्ट के बाद ही हो पाएगा।
-दो माह पुराना कंकाल
कंकाल को देखकर यह भी आशंका जताई जा रही है कि डेढ़ से दो महीने पुराना है। पुलिस को कुछ लोगों ने यह भी बताया कि कुछ महीनो पहले एक भिखारी और विक्षिप्त महिला को यहां घूमते हुए देखा गया था।
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….