RAIPUR: शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में इंटरनेशनल डे फ़ॉर बायोलॉजिकल डायवरसिटी इकोक्लब द्वारा मनाया गया

रायपुर-शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में आज *इंटर्नैशनल डे फ़ॉर बायोलॉजिकल डायवरसिटी महाविद्यालय के *Ecoclub* द्वारा मनाया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अमिताभ बैनर्जी के मार्गदर्शन में, ईको क्लब के सदस्यों… डॉक्टर शीला दुबे, डॉक्टर प्रीति पांडे, डॉक्टर मीना पाठक, डॉक्टर प्रभा वर्मा, डॉक्टर विनीता शर्मा और डॉक्टर कविता शर्मा के सहयोग से यह आयोजन सम्पन्न हुआ।

लगभग 100 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें पोस्टर, स्लोगन, निबंध, भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। महाविद्यालय परिसर में बने वनस्पति उद्यान में छात्राओं ने सफ़ाई भी की।

प्रमुखतह कुसुम सिंहा, मनीषा चौहान,श्रद्धा चंदन, मेघा देवाँगन, सेजल, चाँदनी, प्रीति साहू, प्रियांशी, ख़ुशी मौर्या, योगेश्वरी वर्मा, पूनम निर्मलकर, गुंजा, पुष्पांजलि,प्रीति तिवारी, अनिशा, सोनल साहू, नेहा पटेल, पार्वती, प्रियंका एक्का,रेशमा धनवानी, जागृति साहू, मेनका साहू, इच्छा पांडे, साक्षी तारक, झरना साहू इत्यादि ने भाग लिया।