रायपुर – रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।जिसके तारतम्य में आज दिनांक 16.02.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध
अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग - अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले कुल 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 8,550/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
01. आशाराम साहू पिता दशरथ साहू उम्र 45 पता रमनमंदिर के पास थाना गंज।
02. कृष्णा योगी पिता लौकुश योगी 22 वर्ष सा शुक्रारी बाजार शिवमन्दिर थाना गुढियारी ।
03. मुकेश साहू पिता कुमार साहू उम्र 28 साल पता बढ़ाई पारा।
04. सहदेव तांडी पिता पार्थव तांडी उम्र 40 पता पुरानी बस्ती कुशलपुर।
05. नरेश ढाली पिता स्वर्गीय नरेंद्र दिल्ली उम्र 21 पता पार्वती नगर।
06. मुकेश सागर पिता बलवंत सागर उम्र 36 पता कुकुरबेडा आमानाका।
07. गिरी महानंद पिता स्वर्गीय निरंग महानंद उम्र 35 वर्ष पता वीरभद्र नगर मारवाड़ी कब्रिस्तान।
08. संतोष यादव पिता सुहान लाल यादव उम्र 40 पता भ्रमपुरी नाले के ऊपर पुरानी बस्ती।
- Indian Cricketer Retirement: धोनी के रिटायरमेंट नहीं लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘हम इससे…
- What is today special Day: जानिए आज कौन सा राष्ट्रीय दिवस है और आज 31 मई को ही क्यों मनाया जाता है
- केवल 75 रुपये में मिल रहा है Jio Sim Recharge Plan अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और एसएमएस, जानिए Day Validity
- CG स्वास्थ्य विभाग जॉब: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इतने पदों पर निकली सीधी भर्ती, इस लिंक पर जल्द करें आवेदन
- CG Govt Job 2023: राजस्व विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन