RAIPUR: IQAC द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य Dr. Amitabh Banerjee, वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती उषा अग्रवाल, IQAC समन्वयक Dr. Kavita Sharma Dr. शीला दुबे, डॉक्टर प्रीति पांडे , डॉक्टर मीना पाठक, डॉक्टर लक्ष्मी देओनानी का विशेष योगदान रहा
इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया.

सभी प्रतियोगियों ने बहुत ही सुन्दरता के साथ अपनी माँ के साथ की फोटो का college बनाकर अपलोड किया। इस प्रकार के आयोजन से सभी में उत्साह का माहौल रहा कुछ छात्राओं ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता करने से हम लोग आज अपनी मा के साथ सारा दिन बिताएँ और बहुत ही ज़्यादा इंजॉय किए किसी प्रतियोगी ने अपनी माँ को पार्टी दिया गिफ्ट दिए किसी किसी प्रतियोगी ने अपनी मा के साथ खाना बनाने में सब्जी काटने में सहायता किया। बहुत से प्रतियोगियों ने पिकनिक और सैर का आनंद लिया कुछ ने अपनी माँ के हाथों में मेहंदी लगाया माँ को सजाया और साथ में घूमने का आनंद लिया है । अत्यधिक संख्या में छात्र छात्राओं ने और कुछ शिक्षकों और गृहणियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया।

Top 20 को Certificate प्रदान किया गया

एक तस्वीर ऐसी भी प्राप्त हुई है जो पेरिस से डॉ रवि देवानी ने भेजी है


- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….