प्रदेश में यूट्यूब (Youtube) में लाइक (Like) और शेयर (Share) करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया. अब लाइक शेयर करने के नाम पर ठगी हो रही है. देशभर में अब तक करीब 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी हो चुकी है.
वहीं रायपुर में पिछले दो महीने में 1 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. इस मामले में राजधानी पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया है. ठगी के ये चार आरोपी राजस्थान पुलिस की गरिफ्तर में हैं. अब रायपुर पुलिस इन जालसाजों को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाने के लिए राजस्थान रवाना हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खमतराई, कुरकुरा निवासी रंजन मिश्रा सहित अन्य 3 लोगों को यूट्यूब (Youtube) पर लाइक (Like) और शेयर (Share) करने के नाम पर ठगने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने चार लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. अब छत्तीसगढ़ में और किन-किन जिलों के लोगों से ठगी की गई है, इसका पता लगाने के लिए रायपुर पुलिस इन जालसाजों को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर आ रही है.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….