रायपुर – प्रार्थी शिव चैहान ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 06.02.2023 को अपने साथी मोह. अज्जू के साथ फाफाडीह कुछ काम हेतु गया था। इसी दौरान फाफाडीह स्थित पीली बिल्डिंग के पास प्रार्थी तथा उसके दोस्त खड़े होकर बात कर रहे थे, कि दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर पता पूछे कुछ देर बाद प्रार्थी ने जब अपने पैण्ट की जेब चेक किया तो उसका मोबाईल फोन जेब में नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के मोबाईल फोन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 379, 356 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जगमोहन बघेल उर्फ भिवकू निवासी सिविल लाईन रायपुर को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी जगमोहन बघेल उर्फ भिवकू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – जगमोहन बघेल उर्फ भिवकू पिता श्याम बघेल उम्र 21 साल निवासी शांति नगर कुन्द्रापारा थाना सिविल लाईन रायपुर।
- CG ब्रेकिंग: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षक की घर घुसकर हत्या, पड़ोसियों ने की पिटाई इलाज के दौरान हुई मौत….
- Indian Cricketer Retirement: धोनी के रिटायरमेंट नहीं लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘हम इससे…
- What is today special Day: जानिए आज कौन सा राष्ट्रीय दिवस है और आज 31 मई को ही क्यों मनाया जाता है
- केवल 75 रुपये में मिल रहा है Jio Sim Recharge Plan अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और एसएमएस, जानिए Day Validity
- CG स्वास्थ्य विभाग जॉब: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इतने पदों पर निकली सीधी भर्ती, इस लिंक पर जल्द करें आवेदन