रायपुर-आज से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ देश भर के कई सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज को लेकर प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर सहित कई जिलों में बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे है। रायपुर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का विरोध करने मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में पहुंचे। यहां पर लगे पोस्टर को बैनरों से निकालकर सड़को में जलाया गया।
दोपहर दो बजे बजरंग दल कार्यकर्ता सिटी सेंटर, अम्बुजा मॉल, मैग्नेटो में फिल्म का विरोध करने पहुंचे और मल्टीप्लेक्स में घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताय कि फिल्म में भगवा रंग को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के गाने में ऐक्ट्रेस को भगवा कलर की ड्रेस पहने अश्लील दृश्य दिखाते हुए फिल्माया गया है। इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसी वजह से वे सब फिल्म के विरोध और फिल्म को चलने नहीं देने की मांग को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू