Raipur: राजधानी पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय शूटरों को गिरफ्तार है. ये शूटर डरा धमकाकर व्यापारियों से रंगदारी करते थे. इन आरोपियों ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आरकेटीसी कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दिया था.
इस घटना के बाद से सभी आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिसे हरियाणा, मध्यप्रदेश और मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में प्रार्थी अरविंद कुमार तिवारी ने सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कराया था. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की तीन संयुक्त टीम को अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया था. सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को हरियाणा, मध्यप्रदेश और मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह एवं बलविंदर सिंह मूलतः हरियाणा के निवासी है तथा आरोपी आशीष निकम मूलतः मध्यप्रदेश का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपियों ने आरकेटीसी कंपनी के मालिक को डराने एवं पैसे की रंगदारी के लिए घटना को अंजाम देना बताया.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपी हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को हरियाणा पुलिस की सहायता से फतेहाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर रायपुर लाया जा रहा है. आरोपी बलविंदर सिंह को बुराहनपुर पास पठानकोट एक्सप्रेस से एवं आरोपी आशीष निकम को नवघर मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है.
आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि गैंगस्टर मयंक सिंह अंतर्राष्ट्रीय कॉल करके हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को उक्त घटना को अंजाम देने 2 लाख रुपए में सौदा किया था. पैसे के लालच में आकर हैरी ने अपने अन्य 02 साथियों के साथ रायपुर शंकर नगर स्थित आरकेटीसी कम्पनी के ऑफिस में सुरक्षा गार्ड के ऊपर गोली चलाकर घटना को अंजाम दिए थे. गैंगस्टर अमन साहू एवं मयंक सिंह द्वारा पूर्व में भी आरकेटीसी कंपनी को निशाना बनाकर रंगदारी की मांग के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
- IDBI Bank Bharti: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- SBI Clerk Bharti: एसबीआई क्लर्क के 8425 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG Weather Alert: इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी…
- ग्राम कोकड़ी मे आयोजित होगी अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता….
- छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आयेंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत….