42.1 C
Raipur
June 1, 2023, 5:27 pm
- Advertisement -

RAIPUR: एसएसपी ने किया 3 उप निरीक्षकों का तबादला, उप निरीक्षक किसुन कुंभकार को मौदहापारा से थाना टिकरापारा….

रायपुर-एक बार फिर से पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में 3 एसआई का नाम शामिल है, जिनका तबादला किया गया है. ये आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, हाल ही में रामनगर चौकी से हटाए गए उपनिरीक्षक को थाना मौदहापारा में पोस्टिंग दी गई है. वहीं बिलासपुर से ट्रांसफर होकर रायपुर पहुंचे यूएन शांत कुमार साहू को सिविल लाइन में पोस्टिंग दी गई है. शांत साहू इससे पहले क्राइम ब्रांच बिलासपुर में पदस्थ थे

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: