रायपुर – मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी तारतम्य मंे सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर में एक व्यक्ति सस्ते दाम में एक्टिवा वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अविनाश ठाकुर के निर्देशन तथा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर व्यक्ति को पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद आबिद अली निवासी वीरभद्र नगर कोतवाली रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा व्यक्ति से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन को थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। टीम द्वारा आरोपी से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रायपुर शहर के थाना कोतवाली, टिकरापारा एवं गुढ़ियारी क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों से कुल 08 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी सैय्यद आबिद अली की निशानदेही पर उसके कब्जे से 06 नग दोपहिया वाहन को सही हालत में एवं 02 नग वाहन जिसे आरोपी काटकर/खोलकर अलग – अलग भागों में कर दिया है सहित कुल 08 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट को बदल देता था। आरोपी से जप्त चोरी की 07 नग दोपहिया वाहनों में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 246/21, 272/21, 282/21, 322/21, 323/21 धारा 379 भादवि., थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 420/21 धारा 379 भादवि. तथा थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 527/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी से जप्त चोरी की शेष 01 नग दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध पृथक से थाना कोतवाली में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
आरोपियों से जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों की सूची
01. यूनिकॉर्न मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम डब्ल्यू/6213
02. एक्टिवा 6जी क्रमांक सी जी/04/एन पी/6428
03. करिज्मा मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/डी वाय/9799
04. एवियेटर क्रमांक सी जी/04/डी व्ही/1512
05. एवियेटर क्रमांक सी जी/04/एच एम/6534
06. यामहा आर एक्स-100 मोटर सायकल बिना नंबर
07. एक्टिवा 4जी क्रमांक सी जी/04/एच एक्स/8292 – अलग – अलग भागों में।
08. एक्सेस स्कूटी क्रमांक सी जी/04/के डी/3945 – अलग – अलग भागों में।
गिरफ्तार आरोपी – सैय्यद आबिद अली पिता रहमत अली उम्र 32 साल निवासी वीरभद्र नगर मारवाड़ी कब्रिस्तान के पास कोतवाली थाना कोतवाली रायपुर। *कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल श्री गिरीश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री गौतम गावड़े, सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, राज कुमार देवांगन, आशीष पांडे, आर. संदीप सिंह, संतोष सिन्हा, उपेंद्र यादव, घनश्याम साहू तथा थाना कोतवाली से प्र.आर. 137 सुरेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..
- CG: जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी, CM बघेल इस जगह फहराएंगे झंडा…