34.2 C
Raipur
May 31, 2023, 5:23 am
- Advertisement -

RAIPUR: सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में आई एक्ट्रेस हुई बदतमीजी की शिकार, ड्राइवर करने लगा था छेड़छाड़, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

रायपुर-राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार देर रात यहां बड़ी गड़बड़ी हो गई। दरअसल मुंबई से सेलिब्रिटी क्रिकेट प्रीमियर लीग में बॉलीवुड कलाकारों को चियर करने कुछ एक्ट्रेसेस और मॉडल्स पहुंची हुई हैं। इन्हीं में से एक मॉडल बदसलूकी का शिकार हो गई।

सूत्रों की मानें तो यह मॉडल कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं । इन्हें लेकर CCL आयोजन से जुड़ा एक ड्राइवर नवा रायपुर से होटल जा रहा था। मगर बीच रास्ते में ड्राइवर ने अकेली एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। मॉडल ने ड्राइवर को फटकार लगाई तो वो विवाद करने लगा। बात इस कदर बिगड़ी की बदसलूकी के बाद ड्राइवर ने एक्ट्रेस को नवा रायपुर की सुनसान सड़क पर उतार दिया। उसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजक टीम के दूसरे सदस्य उसी रास्ते से गुजर रहे थे और उन्होंने मॉडल की मदद की। अब इस मामले में CCL के आयोजकों ने एक लिखित आवेदन तेलीबांधा थाने की पुलिस को दिया है।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: