रायपुर – प्रार्थिया कुमारी प्रियंका जगत ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अर्जुन नगर घडी चौक रायपुर मे स्वयं के मकान में अपने माता पिता के साथ रहती है एवं एवरग्रीन चौक मे फैशन स्ट्रीट कपडे की दुकान मे काम करती है। दिनांक 06.05.2022 को रात्री 10.15 बजे अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से बाईक से एक व्यक्ति आया और उसके हाथ से वीवो कंपनी का मोबाईल फोन को झपट्टा मारकर चोरी कर भाग गया। जिस पर थाना गोालबाजार में अपराध क्रमांक 102/2022 धारा 356,379 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।
उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए दिशा निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अविनाश ठाकुर, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट श्री गिरीश तिवारी तथा थाना प्रभारी गोलबाजार श्री सुदर्शन सिंह ध्रुव को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थिया से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के हुलिये व उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहन के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। ए.सी.सी.यू की टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण किया गया।
इसी दौरान टीम को मुखबिर सेे सूचना प्राप्त हुई कि शिवनगर हाण्डी पारा थाना आजाद चौक रायपुर का उदय खड़से पिता स्व. अशोक खड़से उम्र 19 साल शास्त्री मार्केट रायपुर में मोटर सायकल से चोरी का मोबाईल फोन बिक्री करने ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। सूचना पर उक्त स्थान पर जाकर देखने पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम उदय खड़से बताया एवं उसके कब्जे से 04 नग मोबाईल प्राप्त हुआ जिसका बिल या किसी प्रकार की अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा गोलमोल जवाब देकर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दिनांक 02.05.2022 से 07.05.2022 के बीच रात्रि के समय समता कॉलोनी से 01 नग सैमसंग मोबाईल फोन, कोटा रोड मोहबा बाजार चौक से 02 लोगो से 02 नग वीवो मोबाईल फोन, स्टेशन रोड गुरूद्वारा के पास से 01 नग वीवो मोबाईल फोन एवं प्रार्थिया कुमारी प्रियंका जगत से वीवो वाय 21ए मोबाईल फोन चोरी करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बातया कि वह अपने महंगे शौक एवं नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना कारित करता था। आरोपी पूर्व में थाना आजाद चौक के चोरी के प्रकरण जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्प्लेण्डर सीजी 04 एन.एन. 7663 एवं 04 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 1,13,000/- रू को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 102/2022 धारा 356, 379 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 01/2022 धारा 41(1$4)/379 भादवि. के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- उदय खड़से पिता स्व0 अशोक खड़से उम्र 19 वर्ष निवासी हाण्डी पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर। कार्यावाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि संतोष सिह, प्रधान आरक्षक कुलदीप द्विवेदी, आरक्षक संदीप सिंह, संतोष सिन्हा थाना गोलबाजार से उनि. खेलन साहू एवं आरक्षक अमित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….