Raipur : रायपुर की प्रमुख दस टंकियों से 12 अप्रैल की शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। सुबह फूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी। इस वजह से दिनभर टंकियों में पानी नहीं भरेगा। ऐसे में शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। हालांकि निगम अफसरों का कहना है कि काम जल्द पूरा होने की स्थिति में पानी टंकी भरना शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर पानी की सप्लाई आंशिक रूप से ही प्रभावित होगी।

डंगनिया व आस-पास का इलाका

गंज, स्टेशन व आस-पास

गुढ़ियारी, डब्लूआरएस कालोनी

राजेंद्र नगर, पचपेढ़ीनाका

तेलीबांधा शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी व श्याम नगर टंकी प्रभावित रहेंगी।

By Shivani