खरोरा रोड स्थित पंचमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच कर एक चुटकी पावन माटी लेकर रथ रायपुर रवाना हुआ।
आरंग/रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में पुरखा देवी देवताओं बोली भाषा लोक संस्कृति का लगातार हो रहे अपमान के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दो माह पहले से सभी जिलों में बुढ़ा देव रथ यात्रा निकाली जा रही हैं। प्रादेशिक बुढ़ा देव रथ यात्रा आज सुबह 11 बजे राजा मोरध्वज की नगरी आरंग में आगमन हुआ, आरंग के सेनानियों ने जमकर स्वागत किया। जिसके बाद डीजे बजाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से बुढ़ा देव रथ यात्रा को निकाला गया। खरोरा रोड स्थित पंचमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच कर एक चुटकी पावन माटी लेकर रथ को आरंग विकासखंड के सभी गांवों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया।

देव हीरा लहरी ने बताया बुढ़ा देव रथ यात्रा समापन की ओर है, 18 अप्रैल को रायपुर के बुढ़ा तालाब पास आउटडोर स्टेडियम में बड़ी आयोजन रखा गया है, जहां प्रदेश भर से लाखों लोगों से की आने की संभावना है। आरंग खड अध्यक्ष सौरभ चंद्राकर ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को इस महाआयोजन में शामिल होने निवेदन किया है।
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू