भूपेश मांझी/बसना-ग्राम संकरी में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया है। इसके लिए ग्राम में आज प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए।
ग्राम संकरी के पटेल परिवार के द्वारा भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए भागवत कथा के मुख्य यजमान गुणसागर पटेल, कोमल पटेल, मोहित पटेल व पारस पटेल है। भागवत कथा के व्यास पंडित क्षेत्रपाल देवता महाराज जी अपनी अमृतमयी वाणी से भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
भागवत कथा के पहले दिन गांव में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में माता बहनें सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंची। गांव में जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ। इसमें आगे-आगे यजमान कोमल पटेल ने भागवत ग्रंथ को सिर पर धारण कर चल रहें थे।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि जहां श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है वहां सभी देवी देवताओं का वास होता है।आज 1100 माता बहनों ने भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर हमारे ग्राम संकरी में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस भक्तिमय पावन अवसर पर आचार्य मनीष त्रिपाठी, गजानंद महाराज, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, दुर्गा शंकर पटेल, रुकमण चौधरी, मुकेश पटेल, राजेश नायक, महेश नायक, शिवकुमार पटेल, ललित चौधरी, जलंधर नायक, वृन्दावन नायक, राजू पटेल, नरेश नायक, नरेश पटेल, बिहारी पटेल, देवप्रकाश पटेल, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष मोगरा पटेल, गीता पटेल व बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित ग्रामीण श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।
- BIG BREAKING : पद्मश्री अनुज शर्मा भाजपा मे शामिल, ली पार्टी की सदस्यता
- BHEL Careers: केन्द्र सरकारी नौकरी में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
- RBI ने 2000 के नोट को लेकर दिया एक और अलर्ट, इतने दिनों तक नहीं बदल पाएंगे नोट…
- CG ब्रेकिंग: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षक की घर घुसकर हत्या, पड़ोसियों ने की पिटाई इलाज के दौरान हुई मौत….
- Indian Cricketer Retirement: धोनी के रिटायरमेंट नहीं लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘हम इससे…