सक्ती : जिले मे आज मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला के परिजनों ने उसके पति पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखापाली का है।

जानकारी के अनुसार, डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखापाली निवासी गेंद बाई महेश्वरी पति गणेश राम महेश्वरी उम्र 31 वर्ष की आज संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली है, मृतिका के परिजनों ने उसके पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है, मौके पर डभरा पुलिस के साथ डभरा तहसीलदार मौजूद है,पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए डभरा भेज दिया है, पोर्टमार्टम रिर्पोट के बाद मामले का खुलासा होगा फिलहाल डभरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।