सक्ती: खुलेगा हेल्थ वेलनेस सेंटर,सक्ती शहर से लगे बोरदा ग्राम पंचायत आश्रित ग्राम कंचनपुर में खुलेगा हेल्थ वेलनेस सेंटर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत के प्रयास से मिली 37 लाख रूपये की स्वीकृति, कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी,

सक्ती/कंचनपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत के प्रयास से अपने विधानसभा क्षेत्र, जनपद पंचायत सक्ती के अंर्तगत ग्राम पंचायत बोरदा आश्रित ग्राम कंचनपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है,

इस संबध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में डॉ. चरण दास महंत के प्रतिनिधित्व के बाद से नवीन ज़िला बना एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल, आपूर्ति के लिए कार्य लगातार हो रहे हैं ,पूरे प्रदेश में बेहतर सड़कों के मामले में अग्रणी है वही डॉ. चरणदास महंत स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजग रहते हैं, गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस से सुसज्जित किया गया है।

वहीं कंचनपुर में हेल्थ वैलनेस सेंटर खोलने से आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के लगे होने से अनुचित होने वाली दुर्घटनाओं से आहत होने वाले मरीजों को तत्काल सुविधा मिल सकेगी।
इसके लिए 15 वित्त में 37 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है ,हेल्थ वेलनेस सेंटर के स्वीकृति मिलने से पूरे क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है तथा लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत का आभार व्यक्त किया है।