सक्ती : राष्ट्रीय चेयरमेन अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश लिलोठिया , राजकुमार अंचल, छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज की अनुशंसा पर लालबहादुर खण्डेलवाल वार्ड नम्बर 17 निवासी सक्ती को , जिला सक्ती से छ.ग.प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति विभाग के पद पर नियुक्ति की गई है इनके नियुक्ति से सक्ती जिला के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। ऊर्जावान खण्डेलवाल ने अनुसूचित जाति के विकास को प्रमुख मुददा बनाया है ,एवं कांग्रेस पार्टी के दिशा निर्देशानुसार कार्य करेंगे। प्रदेश समन्वयक बनाए जाने पर मनसुदन खण्डेलवाल एस. पी.खण्डेलवाल ,सनत मिरी पी.डी .खुंटे ,मनोहर खुंटे, भगवान दास धिरहे, रवि टंडन ,महेंद्र शांडिल्य, खेलकुमार कुर्रे ,ओमकार मिरी,मुकेश खुंटे, महेंद्र कुर्रे, किरण खण्डेलवाल, पुष्पा टंडन ,भगवती प्रसाद तिवारी ,गेवेन्द्र देवांगन नरेन्द्र यादव, इदरीश कुरेशी, राजेश खन्ना, दुलेश दुबे, छोटेलाल यादव,अनिता आजाद ,अर्चना सिदार,कंचन महन्त ,पूनम यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज