सक्ती: कोटवार एसोसियेशन छत्तीसगढ़ जिला सक्ती के अध्यक्ष रेशम लाल चौहान के नेतृत्व में दो सूत्रीय मांगों पर मुख्य मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को ज्ञापन सौंपा गया कोटवार एसोसियेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष का कहना था कि विधानसभा चुनाव के बाद पाटन में मुख्य मंत्री ने घोषणा किया था की सेवा भूमि को निजी भूमि किया जाएगा जो की आज तलक राजस्व रिकार्ड में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है ,जिसे संशोधन कर निजी किया जाय एवम हमे भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने आगे कहां की हम कोटवार आजादी के पूर्व से पीढ़ी दर पीढ़ी ग्रामीण स्तर में रहकर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, परन्तु सभी विभागों की चाकरी करने के बाद भी शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पा रहा है,लंबे अवधि का सेवा देने के बाद सेवा निवृत्त होने पर कोटवारों को न कोई पेंशन न ही किसी प्रकार की सुविधा मिल पाती है, नाम मात्र के मानदेय से अपने परिवार का गुजर बसर करने में कोटवारों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
जबकि झारखण्ड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, जैसे निकटवर्ती राज्यों में कोटवारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देकर उन्हें सम्मान जनक वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है, परंतु छत्तीसगढ़ जैसे संपन्न राज्य में कोटवारों की स्थिति बहुत दयनीय है ऐसा उन्होंने (NIB) News India Bulletin को जानकारी दी ।
जहां मुख्य रूप से कोटवार एसोसियेशन सक्ती के सचिव चंद्रादास मंहत , उपाध्यक्ष सम्मेलाल चौहान, कोषाध्यक्ष रेवा दास मंहत,सहसचिव नरेंद्र कुमार सारथीहरिशंकर, कांवलदास , तोता राम ,संतोष ,सुरेश ,शनूराम ,गणेश राम ,देवकुमार ,लखनलाल,सत्यनारायण, सालिक राम ,मोहन लाल,गिरधर दास,लेखराम,गंगा राम,योगेश्वर,घनश्याम,मनोहर, राजू, रामनारायण,साधमति, संतोषी बाई , ज्योति ,शिवा दास,सहित सक्ती जिला के कोटवार मौजूद रहे।
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज