सक्ती: बुढ़ा देव यात्रा को लेकर तैयारी जोरो पर

Advertisement

सक्ती : बुढ़ा देव यात्रा को लेकर तैयारी जोरो पर है वही बुढ़ा देव यात्रा को लेकर सक्ती जिला के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,

इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत डिक्सी में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक दीपक यादव के साथ सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग सतीश नेताम के नेतृत्व में बैठक अयोजित किया गया जहां बुढ़ा देव यात्रा, कांसा दान व रायपुर बुढ़ा तालाब में बुढ़ा देव की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर चर्चा किया गया जिसमे सबसे तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने एवम सहयोग बनाए रखने के लिए अपील किया गया जिस पर सभी उपस्थिति सदस्यों ने सहमति जताई एवम कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 25 फरवरी 2023 से बूढ़ादेव महायात्रा का दूसरा चरण कांसादान महादान का भव्य यात्रा का शुरुवात हो चुका है, उसी तर्ज़ कुछ ही दिन में सक्ती जिला में भी रथ यात्रा निकाला जाएगा इसके लिए बूढ़ादेव महायात्रा के दूसरा चरण के विषय में चर्चा विचार विमर्श तैयारी कर 10 तारीख से कंचनपुर बुढ़ा देव मंदिर से पूजा अर्चना कर भव्य रथ यात्रा प्रारंभ किया जाएगा जो पूरे महीने भर जिले के हर गांव में भ्रमण करेगा ।

इस चर्चा के बाद बैठक का समापन किया गया बैठक में ग्राम पंचायत डिक्सी के सरपंच राम लाल पोर्ते, हरि प्रसाद सभापति गोंड समाज सक्ती राज, बलराम नेताम, छेदी लाल, परदेशी राम ,गुरुवार सिंह, मनोज कुमार ,नेपाल सिंह , कुशल नेताम, दिगंबर ,हीरा ,शरूघन ,मुकेश ,मनोज पोर्ते ,तुला पोर्ते, बबलू, ईश्वर, संतोष ,राधे लाल, सहित सैकड़ों की संख्यां में लोग मौजूद रहे।