सरायपाली: कोकड़ी में अष्टपहरि नामयज्ञ का आयोजन 22 व 23 मई को

सरायपाली : सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कोकड़ी में तृतीय वर्ष अष्टप्रहरी नामयज्ञ (कीर्तन) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 22मई दिन रविवार शाम 4बजे से 23मई सोमवार शाम 4बजे हरिनाम कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ व उड़ीसा की नामी कीर्तन टीम शामिल होंगे, (चोरगिंडोला उड़ीसा) (निशानभंगा सम्बलपुर) (बोईरडीही छत्तीसगढ़) (तामीमुंडा उड़ीसा महिला) व (कोकड़ी छत्तीसगढ़) कीर्तन टीम शामिल है।