SDM के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों व मितानिनों ने मोर्चा खोल दिया है। एसडीएम पर कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने व अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए आज पूरे शहर में रैली निकाली गयी। साथ ही एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर बीएमओ को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों के साथ करता था अपशब्द का प्रयोग, SDM का अब जीना मुस्किल

दरअसल इन दिनों जिले में आयुष्मान तिहार मनाया जा रहा है, जिसमें विभाग के विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा 3 जून से 10 जून तक कैंप लगाकर आम लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। काम के दौरान एसडीएम करते हैं अभद्रता