Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में‘ टीवी के उन शोज में से एक है जो कि अक्सर फैंस के निशाने पर बना रहता है।
बीते कुछ समय में कई बार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स फैंस के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। एक बार फिर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। फैंस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में शुरू होने वाले सरोगेसी ट्रैक को देखकर भड़क गए हैं। दरअसल कुछ समय पहले ही विराट और सई ने शादी की है। शादी के बाद भवानी विराट और सई को कुलदेवी के मंदिर लेकर जाती है।
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोमो में दिखाया गया है कि मंदिर का पंडित कौड़ियों के जरिए सई की प्रेग्नेंसी की भविष्यवाणी करता है। इनमें से एक कौड़ी पाखी की गोद में जा गिरती है। पाखी की गोद में कौड़ी गिरने से सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। फैंस को लग रहा है कि आने वाले समय में सई मां नहीं बन पाएगी। ऐसे में पाखी सेरोगेसी की मदद से विराट और पाखी के बच्चे को जन्म देगी।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आने वाले इस ट्विस्ट की भनक लगते ही फैंस के बीच कोहराम मच गया। लोग लगातार नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी के बारे में बात कर रहे हैं।

देखें सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का प्रोमो-
एक यूजर ने मेकर्स की लताड़ लगाते हुए कहा, मेकर्स को ये सब बकवास नहीं दिखाना चाहिए। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स अपने ट्रैक की वजह से पहले भी ट्रोल हो चुके हैं लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता। अब पाखी विराट और सई के बच्चे को जन्म देगी। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसा शो केवल विराट और पाखी के लिए बना है। यहां पर सई की कोई जगह नहीं है।
एक दूसरे यूजर ने लिखा, सरोगेसी ट्रैक ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मेकर्स के पास मसाला डालने के लिए कुछ नहीं है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बायकॉट करना बहुत जरूरी हो गया है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो ये तक दावा कर रहे हैं कि शो में सई के लिए एक और मेल लीड को लेकर आना चाहिए। बहरहाल, इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।
- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….