राजधानी में स्पा के आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला मैनेजर गिरफ्तार
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस को आपत्तिजनक चीजें मिलीं। दरअसल, पुलिस को अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है। दरअसल, महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुरा इलाके में स्थित ओशियन स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं।

सूचना की तस्दीक करने के बाद एक टीम गठित की गई और शुक्रवार शाम स्पा पर पुलिस ने रेड मारी। रेड के दौरान कोई ग्राहक नहीं मिला, लेकिन कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जो स्पा के मापदंडों के अनुरूप नहीं है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के संचालक गौरव राठौर, थाईलैंड निवासी महिला मैनेजर, स्पा में काम करने वाला कर्मचारी प्रिंस ठाकुर और चार युवतियों पर देह व्यापार का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एक टीम बनाकर शुक्रवार शाम को छापामार कार्रवाई की। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक चीजें मिलने पर स्पा संचालक, उसकी मैनेजर, एक कर्मचारी और चार युवतियों पर देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया।
- राज्य में बदली मतगणना की तारीख, अब इस तारीख को होगी मतगणना
- 2 से 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट: यहाँ जमकर बरसे बादल, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान…
- IDBI Bank Bharti: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- SBI Clerk Bharti: एसबीआई क्लर्क के 8425 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG Weather Alert: इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी…