खरोरा:– ग्रहों में जिन की चाल पर ज्योतिषियों और लोगों की सबसे ज्यादा नजर रहती है वह है शनि। 28 अप्रैल से शनि अपनी राशि बदलेंगे ।अभी वे अपनी ही राशि मकर में है तथा इसके बाद वे अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे ।5 जून से वक्री होंगे ज्योतिषियों के अनुसार शनि की यह चाल राशियों पर गहरा असर डालेगी ।28 अप्रैल की रात 1:30 बजे से शनि कुंभ में जाएंगे। शनि वर्तमान में मकर राशि में है यह शनि के स्वामित्व वाली राशि है। कुंभ भी स्वामित्व वाली राशि है। ज्योतिर विद पंडित धनंजय शर्मा के अनुसार कुंभ में शनि 5 जून को दोपहर 1:20 में वक्री हो जाएंगे ।75 दिनों तक शनि कुंभ राशि में रहेंगे ।कुंभ में प्रवेश करते ही मिथुन एवं तुला से शनि का ढईया उतर जाएगा ।धनु से साढ़ेसाती उतर जाएगी ।मकर में साढ़ेसाती उतार पर आ जाएगी। एवं कुंभ के मध्य में शनि साढ़ेसाती आ जाएगी ।शनि का ढैया कर्क एवं वृश्चिक में आ जाएगा ।मीन पर शनि की साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी ।
शनि के कुंभ राशि में जाते ही पूरे विश्व में शांति हो जाएगी ।उच्चाटन समाप्त हो जाएगा। साधना एवं आराधना करने वाले निष्कंटक हो जाएंगे। लोगों का काम में मन लगेगा ।दुराग्रह, षड्यंत्रकारी, दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले ,क्रोध करने वाले एवं दूसरों का हक छीनने वालों को इससे नुकसान होना शुरू हो जाएगा। महंगाई कम होगी। युद्ध हालातों में सुधार होगा। रोग समाप्त होंगे। कर्क वृश्चिक में ढ़ैय्या प्रारंभ होने से उनके लिए समस्याएं उत्पन्न होंगी ।मीन में साढ़ेसाती शुरू होगी ।यह मानसिक तनाव खर्च वृद्धि एवं शत्रुओं को बल देगा ।अच्छे एवं बेहतर कार्य करने वालों को शनि से भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..
- CG: जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी, CM बघेल इस जगह फहराएंगे झंडा…