Skincare tips :चेहरे (Skin) को साफ रखने के लिए कई लोग बार-बार चेहरा धोते हैं, लेकिन ये आदत स्किन (Skin) को फायदा नहीं पहुंचाती, उल्टा इससे आपकी स्किन खराब होती है. चेहरे को बार-बार धोने से स्किन सेल्स (Skin Cells) को नुकसान पहुंचता है. इससे स्किन के नैचुरल ऑयल निकल जाते हैं और त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है.

दिन में कितनी बार धोना चाहिए चेहरा?
दिन में केवल दो बार ही चेहरा धोएं. चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल तो दो बार से ज्यादा बिल्कुल न करें. सोकर उठने के बाद सुबह चेहरे को साफ पानी से धोएं. अगर स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो चेहरा धोने के बाद गुलाब जल लगा लें.
चेहरे का नैचुरल ऑयल हो जाएगा गायब
त्वचा अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही नैचुरल ऑयल का उत्पादन करती है. ये ऑयल स्किन सेल्स के लिए लुब्रिकेंट का काम करता है. इससे आपकी स्किन यंग दिखती है और नई कोशिकाओं के उत्पादन में भी ये मदद करता है. अगर आप बार-बार चेहरा धोते हैं, तो आपकी स्किन से ये ऑयल निकल जाता है. इससे त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है.
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..
- CG: जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी, CM बघेल इस जगह फहराएंगे झंडा…